बांग्लादेश टीम कर सकती है दौरे से इन्कार
इस्लामाबाद,11 मई 2025। भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही अभी कुछ वक्त के लिए युद्धविराम हो गया हो और दोनों देशों की ओर से एक दूसरे पर हमले बंद हो गए हों,लेकिन पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी कब तक होगी,इसका अभी कोई अता पता नहीं है। अभी कुछ ही दिन पहले तक पाकिस्तान में पीएसएल चल रहा था, लेकिन युद्ध जैसे हालातों के कारण इसे टाल दिया गया है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को करना है पाकिस्तान का दौरा
पाकिस्तान बांग्लादेश क्रिकेट का इंतजार कर रहा है। इसी महीने के आखिर में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज होनी है। लेकिन बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान जाएगी कि नहीं,इसको लेकर अभी पक्का नहीं है। पता चला है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से चर्चा हो रही है। क्रिकइन्फो के अनुसार अब से कुछ ही देर पहले पता चला है कि बीसीबी ने पीसीबी से साफ कह दिया है कि उनके लिए खिलाडç¸यों और उनके सपोर्ट स्टॉफ की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। दौरे को लेकर पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आखिरी फैसला लिया जाएगा।
दोनों देशों के बीच होनी है पांच टी20 मैचों की सीरीज
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होनी है,इसलिए तयशुदा कार्यक्रम के तहत बांग्लादेश की टीम को 21 मई को पाकिस्तान पहुंचना है। हालांकि इस बीच जो कुछ भी हुआ, उसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की चिंता बढ़ी हुई है। बांग्लादेश के दो खिलाड़ी पिछले दिनों पीएसएल खेल रहे थे,लेकिन जब पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित किया गया तो वे दोनों वापस अपने घर लौट आए हैं। रिशाद हुसैन और नाहिद राणा अपनी अपनी टीम के लिए पीएसएल खेल रहे थे, लेकिन अब वे अपने घर पर हैं।
पीएसएल का मामला भी अधर में लटका
पाकिस्तान की ओर से पहले ऐलान किया गया था कि पीएसएस के बचे हुए मुकाबला यूएई में खेले जाएंगे,लेकिन यूएई ने इसे अपने यहां कराने से इन्कार कर दिया,इसके बाद पीएसएल का मामला भी फंसा हुआ है कि आखिर बचे हुए मुकाबले होंगे कहां पर। अब देखना ये होगा कि युद्धविराम के बाद पाकिस्तान में हालात किस तरह से बदलते हैं और वहां पर क्रिकेट की वापसी कब तक हो पाती है।