रायपुर@ सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन स्थगित?

Share

केंद्रीय बलों को वापस बुलाया गया,सीमा पर तनाव को देखते हुए किया गया फैसला
रायपुर,10 मई 2025 (ए)।
कर्रेगुट्टा की पहाçड़यों में शुरू किये गए अब तक के सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच केंद्रीय सुरक्षा बलों को वापस बुलाये जाने के बाद यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि यह अभियान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए, देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को स्थगित करने की खबर आ यही है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्टा के पहाड़ को सुरक्षाबलों के जवानों ने पखपाड़े भर तक घेरे रखा। इस बीच दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को
मार गिराया गया। लेकिन अब भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए केंद्रीय बलों को वापस मुख्यालय में आमद दर्ज करने को कह दिया गया है। चूंकि इस ऑपरेशन को केंद्रीय बलों ने ही संभाल रखा था, इसलिए स्वाभाविक है कि ये ऑपरेशन अब स्थगित समझा जायेगा। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply