अम्बिकापुर@सुशासन तिहार के तीसरे चरण में करजी और कुसु में लगा समाधान शिविर

Share


अम्बिकापुर,10 मई 2025 (घटती-घटना)। राज्य में सुशासन को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम करजी और लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुसु में आयोजित समाधान शिविर में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आम जनता से संवाद कर मांग और शिकायतों के समाधान की जानकारी दी गई। समाधान शिविरों में करजी क्लस्टर में क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायत और कुसु क्लस्टर में क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों के लोग भारी संख्या में शामिल हुए।
करजी में 6043 आवेदनों का हुआ निराकरण
करजी क्लस्टर में आयोजित शिविर में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए नागरिकों ने मांग और शिकायतों को लेकर 61150 आवेदन मिले थे, जिनमें से 6043 मामलों का तत्काल निराकरण कर हितग्राहियों से संवाद कर समाधान की जानकारी दी गई और मामले के निराकरण की संतुष्टि पर सुशासन की घंटी बजाई।
कुसु क्लस्टर में 4183 आवेदन का हुआ समाधान
वहीं कुसु क्लस्टर में सुशासन शिविर में 4231 मांग और शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 4183 मामलों का प्राथमिकता से समाधान किया गया। हितग्राहियों से संवाद कर निराकरण की जानकारी दी गई, हितग्राहियों ने समाधान से संतुष्ट पर सुशासन की घंटी बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। शिविर में ग्राम कुसू में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शशिकला सिंह पैकरा, उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर रजवाड़े,ग्राम पंचायत कुसू के सरपंच श्रीमती कौशल्या बाई, जनपद सदस्य, श्री मनोज टोप्पो, एसडीएम श्री बनसिंह नेताम, तहसीलदार श्रीमती अकिंता पटेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री वेद प्रकाश पांडेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान शिविरों में राशन कार्ड सुधार, वृद्धावस्था पेंशन, वन अधिकार पत्र, ऋण पुस्तिका, मनरेगा जॉब कार्ड सहित अनेक योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और सामग्री वितरण भी किया गया। साथ ही गोदभराई और अन्नप्राशन जैसे सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कार्यक्रम में शामिल विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि सुशासन तिहार राज्य सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक मजबूत पहल है। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में देरी, कार्यालय के चक्कर और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए यह शिविर एक सशक्त माध्यम हैं।
समाधान शिविर में शामिल अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन अब लोगों के घर पहुंचकर समाधान कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में आवेदन लिए गए, दूसरे चरण में निराकरण किया गया और तीसरे चरण में समाधान की जानकारी और प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर छोटे स्तर पर भी इस तरह के शिविर आयोजित करें ताकि आम जनता को त्वरित राहत मिले।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने कहा कि सुशासन तिहार सुशासन की दिशा में एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें संवाद के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से जिला प्रशासन लोगों तक सीधे पहुंचकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहा है।
समाधान शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दिव्या भारत सिंह सिसौदिया,श्रीमती पायल विश्वविजय सिंह तोमर,अनिमा केरकेट्टा, अम्बिकापुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सतीश यादव, सरपंच,पंच,बीडीसी एवं अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, तहसीलदार,जनपद पंचायत सीईओ श्री राजेश सेंगर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ लापरवाही और शराब पीकर स्कूल आने पर 5 शिक्षक निलंबित

Share जगदलपुर,10 मई 2025 (ए)। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता …

Leave a Reply