Breaking News

अम्बिकापुर@महिला दिवस के अवसर पर 8 हॉस्पीटल स्टाफ ने किया रक्तदान

Share

अम्बिकापुर,08 मार्च 2022(घटती-घ्रटना)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय अंबिकापुर के मेडिसिन विभाग के लेक्चरर हॉल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। फैशन शो में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिस परफेक्ट, मिस एलिगेंट और मिश देशी गर्ल की उपाधि से नवाजा गया। इसमें विजेता कुजूर मालती और अंजलीका ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के इस आयोजन में 8 हास्पिटल स्टाफ ने रक्त दान किया। जिसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया है। साथ ही हॉल में मौजूद सभी मेडिकल स्टाफ को डीन और एमएस द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ अविनाशी, डॉ सुमन, डॉक्टर आशा बंसल, डॉक्टर रेलवानी, प्रियंका कुरील, सुमन सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण पर स्पीच दिया गया। इसी कड़ी में हॉस्पिटल के अधीक्षक लखन सिंह द्वारा महिला अपने घर में और अपने कार्यस्थल में किस तरीका बैलेंस होकर काम करती हैं इस विषय पर प्रकाश डाला गया, इसी कड़ी में डीन आरके मूर्ति सर द्वारा बताया गया कि अब पुरुषों और महिलाओं में बहुत हद तक समानता पाया जा रहा है और हमारे हॉस्पिटल के अधिकतर एचओडी महिलाएं ही हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
डॉ. रजत टोप्पो ( आई विभाग ), गायत्री ठाकुर नर्सिंग सिस्टर, सुमन केरकेट्टा लैब टेक्नीशियन, रमा शर्मा मितानिन कोऑर्डिनेटर को साल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पैथालॉजी विभागाध्यक्ष डॉ आर्या, डॉ जेके रेलवानी , सहायक अधीक्षक डॉ बीआर सिंह , सहायक प्राध्यापक डॉ स्वनिल रिलेशन के साथ अन्य चिकित्सक और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सहायक नर्सिंग अधीक्षिका डी.राज एवं रश्मि मसीह द्वारा कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।


Share

Check Also

कोरिया/कोरबा/एमसीबी@क्या भाजपा जिलाध्यक्ष के अहम से जिले में टूट गई है पार्टी…सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सीमित भाजपा संगठन ?

Share भाजपा नेताओं में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आपसी खींचतान हुई तेज,एक दूसरे को …

Leave a Reply

error: Content is protected !!