Breaking News

कोरिया @10-12 वीं की बोर्ड परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर पटना की निकिता एवं विशाखा रही टॉपर

Share


कोरिया 09 मई 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2025 में सरस्वती शिशु मंदिर पटना का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा कक्षा दशम में कुल 22 छात्र सम्मिलित हुए कक्षा 12 वीं में कुल 14 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए कक्षा 10 वीं में प्रथम स्थान निकिता साहू 88.66 प्रतिशत द्वितीय स्थान श्रीयांशी सोनी 83.16 प्रतिशत तृतीय स्थान पुष्पा सिंह 80.33 प्रतिशत इसी प्रकार हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम स्थान विशाखा 80 प्रतिशत प्रतिशत सत्यम यादव 76.8 प्रतिशत तृतीय स्थान उज्जवला पटवा 76.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर पंचायत पटना का नाम रोशन किया है विद्यालय समिति,प्राचार्य एवं आचार्य ने इन छात्रों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply