कोरिया@शा.उ.मा.वि. सलका का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

Share



कोरिया,09 मई 2025 (घटती-घटना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका का हाई स्कूल हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 का परिणाम शत-प्रतिशत रहाद्य कलेक्टर महोदया कोरिया श्रीमती चन्दन संजय त्रिपाठी के निर्देशन में कोरिया जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शशिबाला खलखो के नेतृत्व में समस्त शैक्षणिक स्टाफ के अथक प्रयास से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका का हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 का परिणाम शत प्रतिशत रहाद्य विदित हो कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में हायर सेकेंडरी परीक्षा में विज्ञान संकाय में 15,वाणिज्य संकाय में 15 एवं कला संकाय में 31 कुल 61 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें विज्ञान संकाय से तुषार कुमार राजवाड़े ने 95. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोरिया जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही विज्ञान संकाय के सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी रहेद्य इसी प्रकार कला संकाय में प्रविष्टि परीक्षार्थियों में रीता राजवाड़े ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कियाद्य कला संकाय में 20 परीक्षार्थियों ने प्रथम एवं 11 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त कियाद्य वाणिज्य संकाय में मयंक कुमार बेक ने 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया,साथ ही वाणिज्य संकाय के सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी प्राप्त किए द्य हायर सेकेण्डरी में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय से कु निशु ने 60.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया द्य हाई स्कूल परीक्षा में रूपा ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही हाई स्कूल में प्रविष्ट 72 परीक्षार्थियों में से 68 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं 04 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त कियाद्य विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय से हायर सेकेंडरी परीक्षा में कु निशु ने 60.6 प्रतिशत एवम हाई स्कूल परीक्षा में शोभित ने 70 प्रतिशत और कु खुशबू ने 64.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विदित हो कि यह पहला बैच है जो विशेष पिछड़ी जनजाति के छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है द्य तुषार कुमार राजवाड़े के 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोरिया जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा उसके निवास पहुंचकर उसे पुष्पगुच्छ भेंटकर एवम मुँह मीठा कर बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया गयाद्य उक्त जानकारी विद्यालय के व्याख्याता सुशील जायसवाल ने दी


Share

Check Also

कोरिया@कोयला चोरी का काम जिले में फिर हुआ चालू…अब कई राजनीतिक दलों के नेता मिलकर करेंगे देश की अमूल्य धरोहर की चोरी?

Share भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर भी कोयला चोरी का आरोप लगने के बाद नहीं हुई पार्टी …

Leave a Reply