ंरायपुर,09 मई 2025 (ए)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के कुल 6 आरपीएफ अफसरों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए ‘डीजी इंसिग्निया’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार कब दिया जाएगा ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इसमें बिलासपुर सीआईबी के इंस्पेक्टर कर्मपाल सिंह गुर्जर समेत 6 अफसरों के नाम शामिल है. वहीं देश के विभिन्न रेल मंडलों से कुल 201 अफसरों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में एसआई कृष्ण कुमार साहू, विजय भालेकर, संतोष कुमार मरावी,एएसआई बंशीलाल वर्मा और हेड कांस्टेबल शेखर गंगापरी का नाम शामिल है।
