Breaking News

गरियाबंद@ 40 फिट गहरे कुएँ मे गिरा तेंदूआ

Share

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रहे रेस्क्यू,लोगों का उमड़ा हुजूम
गरियाबंद,08 मई 2025 (ए)।
छुरा नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंडरीपानी मे सुबह तेंदुआ 40 फिट गहरे कुएँ मे गिर गया । घटना सुबह की बताई जा रही है घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई जानकारी मिलते ही वन विभाग के दो कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर तेन्दुए को कुएँ से बाहर निकालने का जुगाड़ बना रहे हैं। वहीं तेन्दुए के कुएँ मे गिरने की खबर गांव मे फ़ैलते ही घटना स्थल पर लोगो की भीड़ लग गई भीड़ को वन विभाग ने वहा से हटाया। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि तेंदुआ गांव मे शिकार के लिये पहुंचा था तेन्दुए ने गांव मे मुर्गी का शिकार कर वापस जा रहा था और खुद शिकार हो गया मुर्गा का शिकार कर भागते तेंदुए को झाçड़यों से ढका कुआँ नजर नहीं आया और तेंदुआ गहरे कुएँ मे गिर कर खुद शिकार हो गया। फिलहाल वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंच कर वहा से लोगो को हटाकर गहरे कुएँ मे गिरे तेंदुए को कुएँ से बाहर निकालने सीढ़ी लगाकर छोड़ दिया है ताकि सीढ़ी के माध्यम से तेंदुआ बाहर आ सके!


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply