नाटकीय घटनाक्रम के तहत बागी कांग्रेस पार्षदों ने वापस लिया इस्तीफा
आकाश तिवारी के पद पर बने रहने को लेकर कोई फैसला नहीं
रायपुर,08 मई 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में नेता प्रतिपक्ष चयन को लेकर कांग्रेस पार्षद दल में चल रहा विवाद सुलझ गया है। आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के विरोध में पार्टी छोड़ने वाले पांचों कांग्रेस पार्षदों ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर इन पार्षदों ने आश्वस्त किया है कि वो पार्टी की नीति-रीति का पालन करेंगे। हालांकि आकाश तिवारी के नेता प्रतिपक्ष पद पर बने रहने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur