सरकार ला रही है नया विकल्प
रायपुर,08 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को इस बार हेलीकॉप्टर राइड नहीं मिलेगी। पहले भूपेश सरकार ने यह योजना शुरू की थी। अब साय सरकार इसके बदले कोई नया विकल्प देख रही है। हालांकि,टॉपर्स को प्रोत्साहन राशि जरूर मिलेगी। 7 मई को रिजल्ट घोषित होने के बाद यह खबर सामने आई है। 12वीं में टॉप 10 में 19 और 10वीं में 85 छात्रों ने जगह बनाई है।
नई योजना ला सकती है सरकार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि टॉपर्स को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी लेकिन हेलीकॉप्टर राइड की जगह कोई और तरीका अपनाया जाएगा। दरअसल, भूपेश बघेल की सरकार ने टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराने की योजना शुरू की थी। साय सरकार अब इस योजना में बदलाव करने जा रही है। साल 2024 के टॉपर्स अभी भी राइड और प्रोत्साहन राशि का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के बयान से साफ है कि सरकार अब कोई नई योजना ला सकती है।
भूपेश बघेल ने शुरु की थी हेलीकॉप्टर राइड
भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ बोर्ड के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड कराने की योजना शुरू की थी। इस योजना में हर साल जिले के टॉपर्स को 10 मिनट की हेलीकॉप्टर राइड मिलती थी। इसका मकसद टॉपर्स को प्रोत्साहित करना था। सरकार बदलने के बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी। अब नई सरकार इस पर विचार कर रही है। 2024 के टॉपर्स अभी तक हेलीकॉप्टर राइड और सम्मान राशि का इंतजार कर रहे हैं।
2024 के टॉपर्स को अभी तक नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
2024 की बोर्ड परीक्षा में 10 वीं के 73 और 12 वीं के 23 विद्यार्थियों ने टॉप किया था। यह लिस्ट मार्च में हुई पहली बोर्ड परीक्षा के आधार पर बनी है। पिछले साल सितंबर 2024 में मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद से टॉपर्स सम्मान समारोह का इंतजार कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सरकार को इस बारे में पहले ही पत्र भेजा था। अब उम्मीद है कि सरकार जल्द ही सम्मान समारोह का आयोजन करेगी।
टॉपर्स को मिलती थी 1.5 लाख रुपए की राशि
पहले टॉपर्स को लगभग 1.5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ हेलीकॉप्टर की सैर भी कराई जाती थी। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने कहा है कि हेलीकॉप्टर राइड को लेकर दूसरे विकल्प तलाशे जा रहे हैं। इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
इस बार इतना रहा रिजल्ट
हाल ही में सीजी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 76.53 प्रतिशत रहा। टॉप 10 में 85 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई। वहीं,12 वीं के नतीजे 81.87 प्रतिशत रहे। कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने संयुक्त रूप से टॉप किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur