कोरबा,08 मई 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार, जिला कोरबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत जत किए गए मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया गया। उक्त कार्यवाही जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति की निगरानी में 08 मई को बालको पावर प्लांट, थाना बालको के भट्ठी में जलाकर एवं रोलर से दबाकर संपन्न की गयी। समिति अध्यक्ष सह कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, सदस्य सह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह एवं क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी कोरबा की उपस्थिति में यह कार्यवाही पूर्ण की गई। नष्टीकरण के दौरान 9 थाना क्षेत्रों से जत कुल 13.424 किलोग्राम गांजा, 692 नग टेबलेट, 1032 नग कैप्सूल एवं 75 नग गांजा पौधों सहित अन्य मादक सामग्री को नष्ट किया गया। इनमें से कुछ मामले अभी न्यायालय में लंबित हैं, जबकि कुछ में दोष सिद्धि अथवा दोषमुक्ति का निर्णय प्राप्त हो चुका है। यह कार्रवाई नशे के विरुद्ध प्रशासन की कड़ी प्रतिबद्धता व पारदर्शिता को दर्शाती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur