सीएम से पीसीसी चीफ तक,
नेताओं ने सेना को किया सलाम
रायपुर,07 मई 2025 (ए)। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत में एकजुटता देखने को मिली है। मुख्यमंत्री से लेकर विपक्ष तक, सभी नेताओं ने सेना की इस कार्रवाई को सराहा है और जवानों को सलाम किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बयान जारी करते हुए कहा, भारतीय सेना ने आतंक के अड्डों को खत्म कर सशक्त और निर्णायक नेतृत्व का परिचय दिया है। ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को गर्व और सुकून दिया है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
