मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
बालिकाओं ने मारी बाजी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट पर अपलोड किया परीक्षा परिणाम रायपुर,07 मई 2025 (ए)। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2025 के परिणाम जारी किए। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट में परीक्षा परिणाम अपलोड किया। वर्ष 2025 की हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा में बालिकाओं ने अपना परचम लहराया है। 10वीं की परीक्षा में 80.70 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा में 84.67 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता प्राप्त की है। दोनों परिक्षाओं में बालकों का प्रतिशत क्रमशः 71.39 और 78.07 रहा है। 10 वीं एवं 12 वीं की प्रावीण्य सूची में कांकेर जिले के बच्चों ने प्रथम स्थान बनाया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सफल हुए विद्यार्थियों और उनके पालकों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। किन्ही कारणों से असफल रहने वाले विद्यार्थियों से मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे फिर से दुगुनी मेहनत और दुगुनी लगन के साथ तैयारी करें और अगले परीक्षा में अवश्य सफल होंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट (10वीं) की मुख्य परीक्षा में कुल तीन लाख 23 हजार 94 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उनमें से एक लाख 45 हजार 141 बालक और एक लाख 77 हजार 953 बालिकाएं हैं। इनमें से कुल तीन लाख 21 हजार 299 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें कुल दो लाख 45 हजार 913 (कुल 76.53 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (12वीं) की परीक्षा में कुल दो लाख 38 हजार 626 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से एक लाख एक हजार 184 बालक और एक लाख 37 हजार 442 बालिकाएं हैं। इनमें से कुल एक लाख 94 हजार 906 (81.87 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट एच टी टी पी एसः सीजी. रिजल्ट. एन आई सी. आईएन पर या एच टी टी पी एसः डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू. सीजी बीएसई. एनआईसी.आईएन पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। इस अवसर पर विधायक रायपुर (ग्रामीण) श्री मोतीलाल साहू, अपर मुख्य सचिव एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस. माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव श्रीमती पुष्पा साहू सहित माध्यमिक शिक्षा मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कवर्धा के तीन विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रवीण्य सूची में बनाई जगह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं… जिले का नाम किया रोशन
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में जिले के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों ने राज्य की प्रवीण्य सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इन विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रवीण्य सूची में स्थान बनाना सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि यह जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। यह सफलता दिखाती है कि समर्पण,अनुशासन और निरंतर अभ्यास के माध्यम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। जिले के सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल,पांडातराई के छात्र जैनेन्द्र जायसवाल ने 98.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश की टॉप टेन सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जो जिले में सर्वाधिक है। वहीं, बीआरसी पब्लिक इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल, कुंडा के प्रिंसि चंद्राकर ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ छठवां स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय की मौली चंद्राकर ने भी 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर 9 वे स्थान में प्रवीण्य सूची में अपनी जगह सुनिश्चित की है। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है,बल्कि यह उनके माता-पिता,शिक्षकों और पूरे जिले की शिक्षा प्रणाली के समर्पण का प्रमाण भी है। ये विद्यार्थी आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूँ। जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 9422 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है, जो 77.42 उत्तीर्ण प्रतिशत है। वहीं कक्षा 12वीं में 7083 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें सफलता दर 82.94 प्रतिशत रही। यह उपलब्धि जिले की शैक्षणिक प्रगति का प्रमाण है और आने वाले वर्षों में इसके और बेहतर परिणाम होंगे। पिछले 2 सालों से कैंसर से जूझती रही,लेकिन नहीं मानी हार, 10वीं की परीक्षा में इशिका बाला बनीं छत्तीसगढ़ की टॉपर
जहां ज्यादातर लोग बीमारी के सामने हार मान लेते हैं,वहीं परलकोट की इशिका बाला ने ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद ना सिर्फ जिंदगी से लड़ाई लड़ी, बल्कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 99.17 प्रतिशत अंक लाकर राज्यभर में टॉप कर एक मिसाल कायम कर दी। गुंडाधुर शासकीय हाईस्कूल, पखांजुर की छात्रा इशिका ने कुल 595 अंक प्राप्त किए हैं। उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी खास बन जाती है क्योंकि वे पिछले दो वर्षों से ब्लड कैंसर से पीडç¸त हैं। बीमारी और इलाज के बीच उन्होंने पढ़ाई को कभी बोझ नहीं बनने दिया, बल्कि इसे अपनी ताकत बना लिया। पिछले साल नहीं दे सकीं परीक्षा,लेकिन नहीं टूटी उम्मीद बीमारी के कारण इशिका पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाईं थीं। इलाज के दौरान शरीर में असहनीय दर्द और कमजोरी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। माता-पिता और शिक्षकों का संबल उन्हें हर दिन एक नई ऊर्जा देता रहा। इसी आत्मबल और परिवार के सहयोग के चलते इशिका ने इस वर्ष ना सिर्फ परीक्षा दी, बल्कि राज्य की टॉपर बन गईं। साधारण परिवार,असाधारण हौसला इशिका के पिता शंकर बाला एक किसान हैं और मां इति बाला एक गृहिणी हैं। परिवार कांकेर जिले के कोयलीबेडा विकासखंड के परलकोट पीवी नंबर 51 में रहता है। सीमित संसाधनों और स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद इशिका का जज्बा डिगा नहीं। स्कूल के शिक्षकों ने दी बधाई… इशिका की इस सफलता पर उनके स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार कीर्तनीय और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, इशिका ने हम सभी को यह दिखा दिया कि मेहनत और हिम्मत से कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है। हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं। मुख्यमंत्री ने कक्षा 10 वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नमन खुंटिया से मोबाइल से बात कर दी बधाई और शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने नमन से पूछा कि क्या उसे उम्मीद थी कि वे टॉप पर आयेंगे और वे आगे क्या करना चाहते हैं। शुभम ने बताया कि वे इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। नमन ने बताया कि उनकी गणित विषय में रुचि है और वे आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका सपना जरूर पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने नमन की इस उपलब्धि के लिए उनके माता- पिता को भी बधाई दी। ऐेसे प्राप्त करें १० वीं १२ वीं के रिजल्ट वेबसाईट पर 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है, सफल स्टूडेंट्स को सीएम साय ने बधाई दी। मोबाइल पर एसएमएस से छत्तीसगढ़ 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज टाइप करें-सीजी10 रोल नंबर इसे 56263 पर भेज दें। अंग्रेजी में सीजी10 लिखने के बाद एक स्पेस देना है और फिर सीजी बोर्ड 10वीं का रोल नंबर लिखना है। 5 सालों में 10वीं के रिजल्ट में बढ़ोतरी छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले 6 सालों में 7.41 फीसदी तक बढ़ा है। साल 2020 और इसके बाद के सालों में दसवीं के नतीजे 70 प्रतिशत से ज्यादा रहे हैं।