मुरैना@ कोचिंग की आड़ में चलता था सेक्स की क्लास

Share

हिंदू बनकर मुस्लिम युवक लड़कियों का बनाता था एमएमएस
मोबाइल स्टोरेज देख
पुलिस भी रह गई दंग
मुरैना,07 मई 2025 (ए)।
राजधानी में दुष्कर्म जैसी वारदात लगातार सामने आ रही है। लव जिहाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर युवतियों से दरिंदगी का एक और मामला समाने आया है, जहां पढ़ाई के नाम पर कोचिंग क्लास में सेक्स की क्लास लगाई जाती थी और हिडन कैमरे में वीडियो भी बनाया जाता था। मोबाइल फोन से इतने एमएमएस मिले कि पुलिस भी चौंक गई। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से दरिंदगी का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां युवक अपनी पहचान छिपाकर कोचिंग क्लास चलाता था। क्लास चलाने की आड़ में युवक सेक्स की क्लास लगाता था। लड़कियों से अपनी हवस का शिकार बनाकर उसका वीडियो हिडन कैमरे में रखता था।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply