82 साल के हो चुके हैं रिटायर्ड अफसर
बिलासपुर,06 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ईओडब्लयू ने कमाल कर दिया है। इस एजेंसी ने 30 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में अब जाकर आरोप पत्र दाखिल किया है। इस केस में आरोपी अधिकारी काफी पहले रिटायर हो चुके हैं और अब उनकी उम्र 82 वर्ष हो चुकी है। यह है जब मध्यप्रदेश राज्य का विभाजन नहीं हुआ था। मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम में संयुक्त संचालक रहे डीडी भूतड़ा के खिलाफ 1995 में भोपाल में मामला दर्ज किया गया था। बाद में इसकी जांच की जिम्मेदारी रायपुर स्थित आर्थिक अपराध शाखा को दी गई थी।
