कोरबा,@कोयला उठाव को लेकर गेवरा खदान में दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट

Share


कोरबा,06 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल की गेवरा खदान में मंगलवार सुबह कोयला उठाव को लेकर दो गुटों में हुई जमकड़ झड़प । इस घटना में चाकूबाजी और मारपीट की खबरें सामने आई हैं। घटना का केंद्र बिंदु बी-2 कोल स्टॉक था,जहां दो गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान आरोपी रवि, चन्दन,बंधन,बल्ला समेत अन्य ने मुंडियानार भिलाई बाजार निवासी रविशंकर कंवर और छिंदपुर निवासी ईश्वर अनंत पर हमला किया। बताया जा रहा के सभी घायल रूंगटा कंपनी से संबंधित हैं। खदान के अंदर सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनाती होने के बावजूद असामाजिक तत्वों का प्रवेश करना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बिना अनुमति और आस पास के लोग खदान के भीतर घुस जाते हैं। दीपका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फिलहाल धारा 294, 223, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है,और आगे बलवा की धारा भी जुड़ सकती है। कोयला के स्टॉक में नियमानुसार लोडिंग इंस्पेक्टर की मौजूदगी जरूरी थी, लेकिन वह अनुपस्थित थे। अगर इंस्पेक्टर मौजूद होते तो शायद ऐसी परिस्थितियां नहीं बनतीं।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply