Breaking News

कोरबा@ कोरबा-कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घूमते दिखे हाथी

Share

कोरबा,04 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिलान्तर्गत वन मंडल कटघोरा में 48 हाथी घूम रहे हैं। केंदई रेंज 12 हाथियों का झुंड कोरबा-कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे आने से लोग दहशत में है । पसान रेंज के कुम्हारीसानी में एक युवक को कुचलकर मारने के पश्चात दंतैल आगे बढ़ गए है। इस रेंज में पहले से ही 35 हाथी घूम रहे हैं। धीरे धीरे हाथी आबादी क्षेत्र के आसपास पहूंचने से ग्रामीणों मे है दहशत । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दंतैल कब कहां चला जाए,पता ही नहीं चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे हाथियों के आने से कई बार मार्ग पर जाम की स्थिति बन रही है। इधर, कोरबा वन मंडल में अब 13 हाथी ही बच गए हैं। 39 हाथियों का झुंड वापस लौट गया है। हाथी फिर से वापस आ न जाए, इस वजह से वन विभाग की टीम भी सीमा क्षेत्र में निगरानी कर रही है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply