@ स्वास्थ्य मंत्री व प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर 16 सदस्यीय जनभागीदारी समिति
एमसीबी,04 मई 2025 (घटती-घटना)। जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में जनभागीदारी समिति का गठन किया गया है। वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती नीलू जायसवाल को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि वे महाविद्यालय की पहली महिला अध्यक्ष बनी हैं, जिससे क्षेत्र की महिलाओं एवं छात्राओं में हर्ष का माहौल है।
स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्यामबिहारी जायसवाल और जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम की अनुशंसा पर यह नियुक्ति की गई। इस निर्णय के लिए श्रीमती नीलू जायसवाल ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, जिला अध्यक्ष चंपादेवी पावले, एवं सभी मार्गदर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी। कन्या महाविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेशानुसार,इस समिति में कुल 16 सदस्यों को शामिल किया गया है। नवगठित समिति में अध्यक्ष: श्रीमती नीलू जायसवाल व सदस्य के रूप में श्रीमती प्रतिमा पटवा,आलोक जायसवाल,श्रीमती प्रवीण सिंह,श्रीमती नीतू मनहरे, श्रीमती शीला उरांव,श्रीमती सुधा सोनी,गोविन्द वर्मा,श्रीमती दृष्टि अग्रवाल,अधि.मयंक जैन, श्रीमती गायत्री दाा,मनीष अग्रवाल, श्रीमती नीलू राजपूत,श्रीमती सविता सिंह, सुश्री रूबी पासी,डॉ. रश्मि सोनकर को शामिल किया गया है.यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
शैक्षिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
इस नियुक्ति को क्षेत्रीय शिक्षा प्रणाली के लिए एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक पहल माना जा रहा है। स्थानीयजन,छात्र-छात्राएं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग इस बदलाव से उत्साहित हैं और अपेक्षा कर रहे हैं कि नवनियुक्त समिति, विशेष रूप से महिला नेतृत्व के साथ,महाविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर बेहतरीन कार्य करेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur