सूरजपुर@शादी समारोह में शामिल होने गए व्यक्ति की हत्या के मामलेमें थाना चंदौरा पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई को किया गिरफ्तार

Share


सूरजपुर,04 मई 2025 (घटती-घटना)। विगत गुरूवार को ग्राम पकनी निवासी लालचंद मरावी ने थाना चंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई अनिल सिंह दिनांक 30.04.2025 को गांव में शादी समारोह में गया था। अगले दिन सुबह गांव के खेत में मृत अवस्था में मिला जिसके सिर में चोट के निशान है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना चंदौरा पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए शादी समारोह में मृतक को अंतिम बार देखने वालों से बारीकी से पूछताछ की गई जिसमें उसके चचेरे भाई संदेही जगदेव पिता जुठनराम का नाम सामने आया जिसके बाद उसके पकड़ा गया।
पूछताछ पर उसने बताया कि गांव के शादी घर में अनिल सिंह मिला जहां दोनों पास के खेत में जाकर खाए-पीए इस दौरान खाने-पीने का सामान खत्म होने की बात को लेकर मृतक विवाद कर गाली-गलौज करते हुए जान से खत्म कर देने की धमकी देने लगा तब यह वापस शादी घर आकर वहां से टांगी लेकर खेत में गया और अनिल के सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर आरोपी जगदेव पिता जुठनराम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पकनी थाना चंदौरा को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदौरा प्रदीप सिदार,एएसआई सुनील भारती, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह, प्रमोद लकड़ा,आरक्षक रविन्द्र जायसवाल,शेखर मानिकपुरी व सैनिक ज्वाला प्रसाद सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply