Breaking News

रायपुर@ मौली बंधन,रुद्राक्ष,ब्रेसलेट और कड़ा चूड़ा उतरवाए गए नीट एग्जाम के उम्मीदवारों से

Share

रायपुर,04 मई 2025 (ए)। पिछले वर्ष हुई गड़बड़ी से सबक लेते हुए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पूरे देश के साथ रायपुर जिले में नीट की परीक्षा हुई। इसके लिए राजधानी के 27 सेंटरों में 9 हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने पर्चे लिखे। पूरे प्रदेश में इनकी संख्या 45 हजार बताई गई है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के साथ पूरे आयोजन में कड़ी सुरक्षा बरती गई।सभी केंद्रों में सीसीसीटीवी कैमरे,जैमर की व्यवस्था की गई थी। और एटेंडेंस के लिए बॉयोमेट्रिक सिस्टम लगाया गया था। विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे से 1.30 तक प्रवेश दिया गया । उसके बाद किसी को भी बाहर भी जाने नहीं दिया गया । और पर्चा 2-5 बजे तक आयोजित था। एनटीए द्वारा जारी ड्रेस कोड के अनुसार ही बच्चे कपड़े पहनकर आए थे। अधिकांश ने लोवर और हाफ टी शर्ट पहना था। और हाथ में पहने मन्नत की मौली बंधन,रुद्राक्ष ,ब्रेसलेट,कड़ा चूड़ा जैसी वस्तुए उतरवाईं गई। बैरन बाजार स्थित हिंदू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में एक सिख छात्र अपने धार्मिक अस्त्र कटार गले में पहने पहुंचा था । एनटीए के निर्देश अनुसार सुरक्षा कर्मियों और केंद्र प्रभारी ने कटार के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी। इस पर छात्र और परिजन विवाद करने लगे। थोड़ी देर के लिए हलचल रही। तब केंद्राध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को तलब किया । समझाइश के बाद छात्र ने कटार को जमा कराया। परीक्षा के नोडल अफसर ने इसकी पुष्टि की।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply