प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी ठेकेदार के हाथो की कठपुतली है… नहीं उठाते हैं फोन…प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी पर ठेकेदार हमेशा रहता है भारी
–राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,03 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कोरिया छत्तीसगढ़ के द्वारा विकास खंड खड़गवां में कई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है छत्तीसगढ़ शासन के राज्य मंत्री के गृह ग्राम में सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लग रहा है मुख्य मार्ग बोडेमूडा से गेलहाझरिया मुख्य मार्ग बोडेमूडा से बैगापारा पहुंच सडक निर्माण कार्य की लागत करोड़ों रूपए है और कार्यरत एजेंसी मेमर्स आयुष फलाई ऐश ब्रिक्स इंण्डसटी देवाडाड के द्रारा करोडो रुपए की लागत से ग्रामों में पहुंच सड़क नवनिर्माण एवं उन्नयन के कार्य मे नियोजित ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी बरती जा रही है।
सड़क निर्माण के इस कार्य मे पुल- पुलिया निर्माण के दौरान भी गुणवत्ताहीन निर्माण सामाग्री का उपयोग करते हुए कार्य को अंजाम दिया गया है। और अब सडक जो मुख्य मार्ग बोडेमूडा से बैगापारा मुख्य मार्ग बोडेमूडा से गेलहाझरिया पहुंच मार्ग को जोड़ने वाले उक्त सड़क मार्ग का नवनिर्माण व उन्नयन कार्य का ठेका सथानीय ठेकेदार को मिला है।
ठेकेदार की मनमानी के कारण सडक निर्माण कार्य बिना डबल्यू एम एम प्लांट और आर एम सी प्लांट के इन सड़कों का निर्माण कार्य लगभग 40 फीसदी कार्य ही पूर्ण हो गया है। सड़क निर्माण कार्य में ओवर साइज की गिट्टी और गुणवत्ता विहीन गिट्टी का उपयोग कर सडक पर बिछा कर उसके ऊपर से डस्ट और 12 एम एम की बजरी को छिटा जा रहा है इस करोड़ों की लागत की सडक ठेकेदार एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों की साठगांठ के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है विभाग के अधिकारी सिर्फ सडक निर्माण कार्य के निरीक्षण में खानापूर्ति कर रहे है और ठेकेदार सथानीय होने का पूरा फायदा उठा कर गुणवत्ता विहिन सडक का निर्माण कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के देखरेख में हो रहे निर्माण कार्य को जिसका मौके पे जाकर जांच करने पर सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन ऐसा नही हो पा रहा है, जिससे होने वाले कार्य की मजबूती पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। जबकि इस कार्य का देखरेख करने वाले संबंधित अधिकारी ठेकेदार के हाथों की कठपुतली बन उनके इशारे पर नाचते नजर आते है, तो वही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनियों के पास भी इतनी फुर्सत नही कि किस कदर कार्य कराया जा रहा है,उसका मौके पर जाकर निरीक्षण कर सके। इस संबंध मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इंजीनियर जिनके द्रारा सडक निर्माण कार्य की देखरेख में हो रहा है शेखर राव के द्रारा मोबाइल रिसिव करने की जरूरत नहीं समझी जाती हैं जिससे अधिकारी जानकारी नहीं देने का बहाना कर रहे है। इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य पालन अभियंता एम पी खरे से जानकारी के लिए संपर्क करने कोशिश की उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur