रायपुर,03 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के मुद्दे पर अब राजनीति से ऊपर उठकर एक सकारात्मक सहयोग की तस्वीर सामने आ रही है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार के प्रयासों का समर्थन किया, को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उनकी सराहना की है। विजय शर्मा ने साहू को फोन कर सरकार की रणनीतियों और प्रयासों की जानकारी दी। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फोन पर हुई इस बातचीत को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए बताया कि उन्होंने साहू को धन्यवाद दिया, क्योंकि उन्होंने और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने नक्सलवाद के मुद्दे पर सकारात्मक रुख दिखाया। शर्मा ने कहा, हम सबकी जिम्मेदारी है कि लाल आतंक को समाप्त किया जाए। धनेंद्र साहू ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि सच्चाई जो है, वही बोलनी चाहिए। पहली बार इतनी प्रभावी कार्रवाई हो रही है, और विपक्ष का मतलब यह नहीं कि सही काम का भी विरोध किया जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur