- कोरबा,02 मई 2025 (घटती-घटना)। जनता से सौम्य, मर्यादित एवं संवेदनशील व्यवहार को प्रोत्साहित करने हेतु पुलिस लाइन, कोरबा में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को जन-संपर्क में व्यावहारिक दक्षता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना था। प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, अराजपत्रित अधिकारी सहित कुल 55 विवेचक सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में व्यवहार,संवाद कौशल, महिला एवं बाल अपराधों की विवेचना में संवेदनशील दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की गई । कार्यक्रम के दौरान विवेचकों ने विवेचना के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं एवं जमीनी कठिनाइयों के संबंध में पुलिस अधीक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त किया, जिनका समाधान स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तारपूर्वक समझाया गया।
