नईदिल्ली@ भारत ने पाकिस्तानी विमानों की नेविगेशन प्रणाली को जैमर से बाधित किया

Share


नईदिल्ली,01 मई २०२५(ए)।
भारत ने पाकिस्तान की तरफ से खतरों को टालने के लिए बड़ा उपयोग किया है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तानी सैन्य विमानों के ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम सिग्नल को बाधित करने के लिए पश्चिमी सीमा पर अत्याधुनिक जैमिंग सिस्टम लगाए हैं। इस कदम के बाद पाकिस्तान की नेविगेशन और स्ट्राइक क्षमताओं में काफी कमी आने की जानकारी मिली है। लक्ष्यों को भी बाधित करती है।


Share

Check Also

नई दिल्ली/कोलकाता@ ऑपरेशन सिंदूर वाली टीम के लिए मान गईं ममता बनर्जी

Share यूसुफ पठान की जगहअभिषेक बनर्जी करेंगे विदेश दौरानई दिल्ली/कोलकाता,20 मई 2025 (ए)। संसदीय कार्य …

Leave a Reply