रायपुर,01 मई 2025(ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दृष्टि और श्रवण बाधित ब‘चों के लिए शिक्षा को और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गुरुवार को अपने निवास परिसर से उन्होंने रायपुर और बिलासपुर के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालयों के लिए दो विशेष बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें डे-स्कॉलर विशेष ब‘चों को निःशुल्क घर से स्कूल और स्कूल से घर तक सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करेंगी।
