कोरिया@आजादी के बाद पहली बार पहुचीबिजली लेकिन डेढ़ साल से अंधेरा कायम

Share

-राजन पाण्डेय-
कोरिया,01 मई 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड अंतर्गत बहुत से विद्युत विहीन ग्राम है इनमें से बहुत से ग्रामो में पूर्व विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से पिछली सरकार में विद्युतीकरण की स्वीकृति हुई और काम भी हुआ, फिलहाल हम बात कर रहे हैं सोनहत के वानांचल ग्राम छिंगुरा कछाड़ी और भगवतपुर की ये वो ग्राम है जहां आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुची,गांव में विद्युतीकरण की स्वीकृति होने के बाद पिछले विधानसभा चुनाव के समय ग्राम मेण्ड्रा और छिंगुरा में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया ट्रैसफार्मर आदि सभी लगा कर तैयार कर दिए गए,लेकिन इसे चालू नही किया गया,समय बीतता गया धीरे धीरे लोक सभा चुनाव के बाद ग्रामीणों लगातार आवाज उठाने के बाद मेण्ड्रा कि बिजली चालू कर दी गई लेकिन छिंगुरा कछाड़ी भगवतपुर की बिजली लाइन में अभी तक करंट नही दौड़ सका है जिससे ग्रामीणों में मायूसी छाई हुई है।
डेढ़ सालों में बिजली चालू नही कर सका विभाग
लंबा समय बीत जाने के बाद भी विभाग अभी तक बिजली चालू नही कर सका है जिसे लेकर अब विभागीय कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि कोई सुनता ही नही अब हम करे भी तो क्या करें, वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सब कुछ तैयार है सिर्फ घरों में कनेक्शन देना है और लाइट चालू हो जाएगी,ऐसे में इसे विभाग का सुस्त रवैया ही कहा जा सकता है।
सौर ऊर्जा भी तोड़ चुका है दम
छिंगुरा में सौर ऊर्जा के सहारे जन जीवन चल रहा है,लेकिन इसका दम भी टूट चुका है, सूत्र बताते हैं कि जब से विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हुआ क्रेडा विभाग ने अपने प्लांट का मेंटेनेंस बन्द कर दिया है,सूत्र यह भी बताते हैं कि क्रेडा विभाग को विद्युत विभाग ने अपना अनापत्ती भी प्रदान कर दिया है अर्थात क्रेडा विभाग जब चाहे तब अपना प्लांट निकाल सकता है,और मेंटेनेंस नही होने के कारण प्लांट काफी कम समय के लिए कार्य कर पाता है जिससे कही न कही ग्रामीणों को भारी परेशान का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ग्रामीणों की इस परेशानी से न तो बिजली विभाग को ही कोई सरोकार है और न किसी जनप्रतिनिधि को।
लोलकी कछाड़ी का भी यही हाल
ग्राम छिंगुरा भगवतपुर की तरह ग्राम लोलकी और कछाड़ी का भी बुरा हाल है यहां भी बिजली का कार्य पूर्ण है लेकिन उस ओर करंट दौड़ने की सम्भावनाये दूर दूर तक दिखाई नही दे रही, ग्रामीणों का कहना है कोई सुनने वाला नही है,विभाग में जाकर बात करो तो कई प्रकार की बात करके घुमा दिया जाता है। कुल मिला कर बात की जाए तो लोगो के बीच भारी आक्रोश का आलम निर्मित हो रहा है जिसे लेकर सरकार और प्रशासन दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं की आखिर सुशासन तिहार के इस दौर में ये क्या हो रहा है कि मूल समस्याओं का कोई निराकरण क्यों नही हो रहा
कचोहर बंशीपुर नवाटोला में अधर में रुका कार्य
उपरोक्त ग्रामो के अलावा पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन विधायक गुलाब कमरो के द्वारा ग्राम बंशीपुर चंदहा नवाटोला और और आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां कांग्रेस सरकार के समय बिजली का काम स्वीकृत हुआ और शुरू भी अकलासरई से लेकर बंशीपुर नवाटोला तक खम्बे गाड़े गए, ट्रांसफर सहित तार भी खींचा गया लेकिन सरकार बदलने के बाद कार्य ठप्प पड़ा हुआ है, इन ग्रामो में विद्युतीकरण का कार्य अभी तक पूर्ण नही हुआ है अभी तक बहुत से कार्य कराने शेष है, यहां अभी तक बजली पहुचाने के लिए विभाग क्या कर रहा है इस बात से खुद विभाग को ही कोई सरोकार नही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा बिजली विभाग का करेंगे घेराव
कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र राजवाड़े अनित दुबे के साथ अविनाश पाठक ने कहा कि छिंगुरा भगवतपुर लोलकी कछाड़ी में कार्य पूर्ण हुए साल भर से अधिक हो गया है यहां बिजली विभाग तत्काल बिजली आपूर्ति शुरू करे , यदि 10 दिन के अंदर बिजली चालू नही हुई तो बिजली विभाग का घेराव कर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, इसी के साथ इन्होंने बंशीपुर कचोहर और नवाटोला में भी रुके हुए विद्युतीकरण कार्य को आगे पुनः चालू कर विद्युत आपूर्ति की मांग किया है।


Share

Check Also

बिलासपुर@एनएसएस प्रभारी जबरन नमाज पढ़ाने के मामले में अरेस्ट

Share कई और लोग होंगे गिरफ्त मेंबिलासपुर,01 मई 2025(ए)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित …

Leave a Reply