कर्रेगट्टा की पहाड़ी पर चल रहे ऑपरेशन पर पूर्व सीएम ने सरकार से किया सवाल
रायपुर, 30 अप्रैल 2025 (ए)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भाजपा सरकार से सवाल किए हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कर्रेगट्टा पहाड़ी पर चल रहे नक्सल ऑपरेशन को लेकर सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि, कर्रेगट्टा पहाड़ में अभी कितने नक्सली है? पूर्व सीएम बघेल ने सरकार से पूछा कि, पहाड़ पर कितने नक्सली नहीं है और अगर नहीं है तो निकल कैसे गए? अभी तक एक भी नक्सली का वीडियो फुटेज क्यों नहीं दिखा? कहीं ऐसा तो नहीं की सरकार ने फर्जी सूचना पर जवानों को झोंक दिया है?
इतना ही नहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नक्सलियों के द्वारा शांति वार्ता के लिए लिखे जा रहे पत्रों पर भी संदेह जारी किया है। उन्होंने कहा, हम भी चाहते हैं कि, की नक्सलवाद खत्म हो लेकिन सरकार को हमारे सवालों का जवाब देना होगा। अब देखना होगा कि, कांग्रेस के इन सवालों का भाजपा क्या जवाब देती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur