- सोनहत छिंगुरा मार्ग में हसदो नदी पर बड़ा पुल बन कर तैयार,आवागमन भी शुरू
- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में शुरू हुआ था काम,बरसते पानी मे तत्कालीन विधायक गुलाब कमरो ने नदी किनारे किया था 2 करोड़ 96 लाख के पुल का भूमिपूजन…
- आने वाली बरसात में सोनहत से छिंगुरा कछाड़ी भगवतपुर और सूरजपुर जिले के छतरंग का नही कटेगा सम्पर्क…

-राजन पाण्डेय-
कोरिया/सोनहत,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। विकासखंड मुख्यालय सोनहत से कछाड़ी मार्ग पर हसदो नदी में भारी भरकम लागत का पुल बनकर तैयार हो गया है और इस पर आवागमन भी शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्र को लोगों भारी राहत महसूस हुई है साथ ही लोगो मे पुल बनने ली खुशी भी है,सोनहत से पुष्पेंद्र राजवाड़े ने बताया कि पिछले 8 सालों से पुल टूटा हुआ था जिससे आने जाने में भारी परेशानी होती थी ज्यादा बारिश होने पर इधर के 8 से 10 गांव का लॉक मुख्यालय सोनहत से सम्पर्क कट जाता था लेकिन इस बार ऐसा नही होगा।
जब विधायक नही बने
थे तब किया था वादा
ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन विधायक गुलाब कमरो जब विधायक नही बने थे तब उन्होंने छिंगुरा में हसदो नदी के टूटे हुए पुल के नव निर्माण और तत्काल व्यवस्था के तहत मरम्मत की मांग को लेकर सोनहत में चक्का जाम किया था और उसी दौरान उन्होंने मंच से अपने सम्बोधन में गांव के लोगो से वादा किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई और वो विधायक बनेंगे तो यहां पुल बनेगा, लेकिन सरकार बनने के बाद कोरोना आ गया बाउजूद इसके पुल निर्माण स्वीकृत हुआ और बरसते पानी मे विधायक ने भारी संख्या में उपस्थित लोगो के बीच इसका भूमिपूजन किया और कार्य भी प्रारम्भ हुआ, वर्तमान में पुल बन कर तैयार हो गया है जिसका लाभ सभी क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलेगा।
नवाटोला से देवतीडांड पुल
निर्माण भी जल्द होगा पूर्ण
तत्कालीन विधायक गुलाब कमरो के द्वारा वनांचल ग्राम नवाटोला से देवतिदण्ड मार्ग पर भी पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाई थी और तत्कालीन सरकार में कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया था जो कुछ माह में ही पूर्ण हो जाएगा इसके बाद इन वानांचल ग्रामो में भी 24 घण्टे आवागमन की सुविधा लोगो को मिल सकेगी।
सूरजपुर जिले को जोड़ता
है हसदो नदी का ये पुल
हसदो नही का यह पुल सोनहत से सूरजपुर जिले को जोड़ता है सोनहत के छिंगुरा,कछाड़ी भगवतपुर,जोगिया,मझगवां के अलावा सूरजपुर जिले के छतरंग ,पालकेवरा, वनगवां घुइडी,कैलाशनगर भुसकी और अन्य ग्रामो को जोड़ता है,इस पुल के बनने से दर्जनों ग्रामो को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा वही आपातकालीन वाहनों की सेवा आसानी से लोगो को मिल सकेगी