कोरिया/पटना,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ इसमें बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा कक्षा अरुण में सौम्या 97.33′ उदय में ज्योति पटवा 97′ अंक लाकर टॉप किया कक्षा प्रथम में अभिषेक साहू 92′ कक्षा द्वितीय में वासु रजक 93′ कक्षा तृतीय में किशन सिंह 97.5′ कक्षा चतुर्थ में विवेक साहू 97.5′ कक्षा षष्ठ में कुश कुमार सोनी 82.5′ सप्तम में पीहू यादव 88.66′ नवम में सौरभ गुप्ता 98.16′ एकादश में शद गुप्ता 80.4′ अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया छात्रों को विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता व्यवस्थापक श्री मनोज कुमार अग्रवाल एवं अवधेश श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों सहित अभिभावको को मुंह मीठा करा कर मेडल सहित तिलक चंदन से सम्मानित कर अंकसूची प्रदान किया गया एवं प्रबंधन समिति द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur