परिवहन विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)।छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के नाम पर हो रही ठगी के प्रति सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। वाहनों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एचएसआरपी को अनिवार्य करने के बाद, कुछ असामाजिक तत्व नकली वेबसाइट और होम डिलीवरी के झांसे देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। परिवहन विभाग
के अनुसार,सर्वोच्च न्यायालय केदिशा-निर्देशों,केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988, केंद्रीय मोटरयान नियम 1989 और सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के तहत छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों पर एचएसआरपी लगाना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने के लिए विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। विभाग ने स्पष्ट किया कि वाहन मालिक केवल अधिकृत वेबसाइट सीजी ट्रांसपोर्ट. जीओव्ही. आईएन के माध्यम से ही एचएसआरपी के लिए आवेदन करें। हाल के दिनों में शिकायतें मिली हैं कि फर्जी वेबसाइट और गूगल प्लेटफॉर्म पर फ र्जी पोर्टल के
जरिए ठग वाहन मालिकों से पैसे ऐंठ रहे हैं। ये ठग नंबर प्लेट बनाने और होम डिलीवरी का वादा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे किसी भी बिचौलिए या अनधिकृत वेबसाइट पर भरोसा न करें। ठगी से बचने के लिए केवल सरकारी पोर्टल का उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें। विभाग ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur