कोरिया/सोनहत,@गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में अनियमितताओ की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक हो:अनित दुबे

Share


कांग्रेस नेता ने कहा कई शिकायतों के साथ लगातार मीडिया में आई खबरों पर विभाग ने क्या कार्यवाही की…जनता को जानने का है अधिकार


-राजन पाण्डेय-
कोरिया/सोनहत, 29 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कांग्रेस नेता और कोरबा सांसद के प्रतिनिधि रहे अनित दुबे ने गुरुघासी दास राष्ट्रीय उद्यान टाइगर रिजर्व में चल रही अनियमितताओं पर एक बार कड़ा रुख अपनाया है,अनित दुबे ने कहा कि इतने दिनों से लगातार मीडिया ने राष्ट्रीय उद्यान में अनियमितताओ की खबरों को उठाया है,कई प्रकार की शिकायतें हुई ज्ञापन सौंपा गया इस पर अभी तक जांच हुई या नही,यदि जांच हुई तो क्या कार्यवाही हुई,जांच के दौरान शिकायतो में निर्माण कार्यो में गड़बड़ी पर लगाए गए आरोपो में सच्चाई पाई गई या नही इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए, ताकि जांच प्रक्रिया और विभाग में पारदर्शिता बनी रहे।
राष्ट्रीय उद्यान में अनियमितता मामले में दायर करेंगे जनहित याचिका:जयचन्द
क्षेत्र के अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता जयचन्द सोनपाकर ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यान में निर्माण कार्यो अनियमतता मामले इतनी शिकायते हुई मीडिया ने मुद्दे को उठाया इसमें विभाग को पारदर्शिता दिखाते हुए शिकायतों की जांच एवं की गई कार्यवाही से आम जनता को जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करना चाहिए था इतना नही तो कम से कम की गई कार्यवाही का प्रेस रिलीज जारी करना चाहिए था लेकिन यहां पूरी शिकायतों को लगता है ठंडे बस्ते में डाल दिया गया ऐसे में विभाग को विधि एवं नियमानुसार नोटिस भेजा जाएगा इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही होने पर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में जनहित याचिका भी दायर करेंगे।
आम जनता को भी है जानने का अधिकार
अनित दुबे ने कहा कि सरकार का पैसा जनता का पैसा है और जनता के पैसे से हो रहे कार्यो में अनियमितताओ की जांच की जानकारी जनता को जानने का पूरा अधिकार है विभाग को इसमें आगे आ कर बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जांच और की गई कार्यवाही की जानकारी देनी चाहिए। यदि विभाग ऐसा नही करता है तो कही न कही यह बात आम जनता के बीच घर करेगी कि हर बार की तरह इस बार भी जांच महज कागजो तक खाना पूर्ति के लिए कराई गई, और फिर से सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा और फिर अगले अनियममता की तैयारी चालू हो जाएगी,यदि विभाग के अधिकारी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो ऐसा नही होने दिया जाएगा।
बड़े अधिकारियों के मिली भगत का लगाया आरोप
अनित दुबे ने पार्क परिक्षेत्र पर बड़े अधिकारियों के भूमिका पर सवालिया निशान लगाया,दुबे ने कहा कि जब लगातार निर्माण गड़बड़ी हो रही थी तो बड़े अधिकारी क्या कर रहे थे, लगातार दौरा करने के बावजूद भी उन्हें यह सब दिखाई क्यों नही दिया इससे आम जनता के बीच अच्छा संदेश नही जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply