Breaking News

खड़गवां,@अवैध शराब और गांजा की तस्करी मामलों में दो गिरफ्तार

Share


खड़गवां,29 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। खड़गवां थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा और अवैध शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तस्करी में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनके कजे से गांजा और शराब की जप्त किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वांडेगावकर और नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के द्वारा क्षेत्र में अवैध कार्यों पर सख्ती से कार्यवाही किये जाने और नशा विरोधी अभियान चलाये जाने का दिशा निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन मे थाना खडगवां पुलिस द्वारा मुखबिर की सुचना पर 28 अप्रैल 2025 को ग्राम पैनारी मेन रोड जंगल के पास प्रियांशु सिंह पिता प्रदीप सिंह जाति गोंड़ उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पैनारी महादेवपाली थाना खड़गवां जिला एम.सी.बी. (छ.ग.) के कजे से एक सफेद रंग के प्लास्टीक के झोला में 26 पाव गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब (कुल 04.680 लीटर) कीमत लगभग 3900 रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य प्रकरण में उसी दिन मुखबिर की सुचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुये, ग्राम अखरांडांड़ भुकभुकी तिराहा के पास घेराबंदी कर आरोपी सुलेश कुमार पिता रंग बहादुर सिंह जाति गोंड़ उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम करीलधोवा सलबा थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छ.ग.) के कजे मे रखे काले रंग की मोटर सायकल हीरो सुपर स्पलेण्डर क्र. सी. जी. 16 सी.आर. 2139 और उसकी डिक्की की तलाशी लेने पर डिक्की के अन्दर से 01 पैकेट प्लास्टीक के पन्नी मे रखा हुआ मादक पदार्थ गांजा करीब 02 किलो 195 ग्राम कीमत लगभग 30,000 रुपये को बरामद कर जप्त मादक पदार्थ गांजा को परिवहन करने में उपयोग किये जाने पर मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर क्र. सी. जी. 16 सी.आर. 2139 कीमत लगभग 50,000 रुपये कुल 80,000 रुपयों को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि. नईम खान, प्रधान आरक्षक हरीश शर्मा,आरक्षक अखिलेश जायसवाल,मो. आजाद,दिनेश साहू,और अन्य थाना स्टाफ़ का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply