सोनहत@सोनहत बाजार में स्ट्रीट लाइट व पेय जल व्यवस्था की मांग

Share

सोनहत,28 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सोनहत निवासी प्रफुल पाण्डेय ने सोनहत बाजार स्थल एवं वार्ड क्रमांक 1 व 2 में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग ग्राम पंचायत से किया है, पाण्डेय ने बताया कि रात्रि कालीन समय मे बाजार दिवस पर लोगो एवं व्यापारियों को भारी परेशानी होती है जिससे निजात पाने स्ट्रीट लाइट जरूरी है साथ ही बाजार स्थल पर पेय जल व्यस्था के लिए एक ट्यूबवेल या पानी टँकी बनाया जाना अति आवश्यक है उन्होंने ग्राम पंचायत से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग किया है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply