रायपुर,28 अपै्रल 2025 (ए)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार के लिए राजकुमार कॉलेज ने एक संवेदनशील और सराहनीय कदम उठाया है। कॉलेज प्रबंधन ने दिनेश मिरानिया की बेटी लक्षिता मिरानिया की 12वीं कक्षा तक की पूरी पढ़ाई का खर्च वहन करने का फैसला किया है। इस निर्णय की जानकारी पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजकुमार कॉलेज गवर्निंग बॉडी के प्रेसिडेंट टीएस सिंहदेव ने दी।टीएस सिंहदेव ने मिरानिया परिवार से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनेश मिरानिया की बेटी लक्षिता वर्तमान में राजकुमार कॉलेज में 9वीं कक्षा की छात्रा है। परिवार के साथ मुलाकात के दौरान उनकी शिक्षा की चिंता सामने आई। इस दुख की घड़ी में उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राजकुमार कॉलेज ने लक्षिता की 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur