केंद्राध्यक्ष सहित 3 निलंबित
रायपुर,27 अप्रैल 2025 (ए)। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड में ओपन परीक्षा की 10वीं कक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इसकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआई ने केंद्राध्यक्ष और दो अन्य स्टाफ को निलंबित कर दिया है।
12 वीं की परीक्षा और पेपर बंट गया 10 वीं का
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड में ओपन परीक्षा में 10वीं का पेपर बीते 4 अप्रैल को लीक हो गया था। यह वाकया लोहरसी परीक्षा केंद्र में हुआ। इस परीक्षा केंद्र में 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र बांट दिया गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद मामले की कराई गई।
लापरवाही का ये आलम
फिंगेश्वर विकासखंड लोहरसी परीक्षा केंद्र में लापरवाही का ये आलम था कि 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा के लिए बच्चे बैठे थे। समय होने पर उनको पेपर बांट दिए गए। पहले तो बच्चों को समझ ही नहीं आया तो कुछ को पेपर आसान लगा। बाद में पता चला कि यह तो 10 वीं का पेपर है। बच्चों ने यह बात कक्षा में मौजूद शिक्षक को बताई तब मामला सामने आया। तब तक केंद्राध्यक्ष और अन्य स्टाफ को इसकी जानकारी तक नहीं थी। बच्चों से गलत पेपर मिलने की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पेपर वापस ले लिया गया और सभी को 12 वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय का पेपर दिया गया। इसके अलावा बच्चों को अतिरिक्त समय देकर मामले को शांत करने की कोशिश की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur