- बेबस ग्रामीणों की लाचारी का फायदा उठा रहे कोल तस्करों को बक्शा नही जाएग:देवेंद्र तिवारी
- सोनहत क्षेत्र की अवैध कोयला खदानों में की गश्ती,कहा जब तक पूरी बन्द नही होगी कोल तस्करी तब चलेगी गश्ती
- रात में पहुचे रावतसरई एवं पत्थरगवां अवैध खदानों वाले एरिया तस्करों के लिए रेड अलर्ट जारी
- क्या प्रशासन इतना निकृष्ट की जिलाध्यक्ष को खुद सम्भालना पड़ रहा मोर्चा?


-राजन पाण्डेय-
कोरिया,27 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने इन दिनों अवैध कोल तस्करों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ रखी है,लगातार कोरिया जिला के अलग-अलग क्षेत्रो में अवैध कोल खदान वाले क्षेत्रों का दौरा कर जिलाध्यक्ष कोल तस्करी बन्द करा रहे हैं। पटना बैकुंठपुर क्षेत्र के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष कल रात अपने गृह लॉक सोनहत के ग्राम रावतसरई पत्थरगांव एवं मझारटोला क्षेत्र में कोयले की अवैध खदान वाले स्थानों का दौरा किया कुछ दिवस पहले तक यहां भारी मात्रा में अवैध कोल तस्करी की सूचनाएं मिलती रही लेकिन जिलाध्यक्ष के अभियान के बाद से फिलहाल कोल तस्करी बन्द होने की जानकारी मिल रही है।
रसूखदार भी नही बक्शे जाएंगे:देवेंद्र
रावतसरई से लौटने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया कि कुछ लोग जो रसूखदार बन कर बेबस ग्रामीणों की लाचारी का फायदा उठा रहे है उन्हें बक्शा नही जाएगा तिवारी ने कहा कि ये लोग संगठित गिरोह बना कर कार्य कर रहे थे,जो ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी परिवारों का शोषण कर रहे हैं और उन्हें 200 से 300 मीटर लंबी सुरंग के अंदर मौत के मुंह मे धकेलने का काम कर रहे हैं, ऐसी खदानों में अंदर जाना भोले भाले ग्रामीणों के लिए मौत के मुंह मे भेजने के बराबर ही है। मिली जानकारी अनुसार रावतसरई के बगल के गांव पत्थरगवा में भी सुरंग है यहाँ से अंगा पुटा के रास्ते बैकुंठपुर की तरफ से कोयला परिवाहन किया जाता है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोयले का सरगना सोनहत में भी अपना एजेंट बना कर काला कारोबार को चला रहा है. इनका तार अन्य राज्यों के गिरोह से भी जुडा है. जिसे बहुत जल्द बेनकाब किया जाएगा पटना, बैकुंठपुर में बाहर के लोग अवैध रूप से रहकर भी व्यपार में संलिप्त हैं।
कोरिया को स्वच्छ और सुघ्घर बनाएंगे…
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को थोड़े से पैसो का लालच देकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ करना और लगातार अवैध कोल तस्करी से क्षेत्र ही नही जिले की छवि खराब होती है ऐसा नही होने दिया जाएगा कोरिया जिला को स्वच्छ और सुघ्घर बनाने का संकल्प हमने लिया है तो यहां अवैध कार्यो के लिए कोई जगह नही रहेगी अवैध तस्करो के खिलाफ अभियान चला कर इन्हें रंगे हाथों भी पकड़ा जाएगा और कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी फिर चाहे वो सोनहत क्षेत्र के रसूखदार हो या फिर जिले के या जिले के बाहर के इस लिए कोल तस्कर अब अवैध कार्यो को अंजाम देना बंद कर देवे।
इतने दिनों तक वन विभाग और प्रशासन की भूमिका संदिग्ध
सोनहत क्षेत्र में लगातार वन क्षेत्रो से अवैध कोल तस्करी होती रही ऐसे में वन विभाग की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े होते हैं, क्या वन विभाग कोल तस्करों से मिला हुआ था? और जान बूझ कर मौन था, या कोल तस्करी के माध्यम से वन विभाग के अफ़सरो की मोटी कमाई हो रही थी, सोनहत क्षेत्र की अवैध कोल खदानें ज्यादातर देवगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत आती है,ऐसे में देवगढ़ वन परिक्षेत्राधिकारी देवगढ़ रेंज के डिप्टी रेंजर बीट गार्ड अभी तक क्या कर रहे थे ये बड़ा सवाल है। बहरहाल जो भी पर फिलहाल जिलाध्यक्ष लगातार गश्ती से वनविभाग के अफसर भी हैरान है और परेशान भी।
बंद कराएंगे सभी अवैध खदानें
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया कि अब हर रोज उनकी टीम की नजर अवैध कोल खदानों पर रहेगी, जहां कही भी इस तरह के अवैध कार्य होंगे उन पर कार्यवाही कराई जाएगी साथ ही जो अवैध सुरंगे बनाई गई हैं उन्हें भी बंद कराया जाएगा जिससे इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लग सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur