रायपुर ,26 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड से जुड़े 421 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने शनिवार को विशेष अदालत में 18 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में अब तक गिरफ्तार किए गए सभी 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। चार्जशीट में जिन 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं, उनमें ष्टत्ररूस्ष्ट के तत्कालीन प्रभारी महाप्रबंधक बसंत कुमार कौशिक, बायो मेडिकल इंजीनियर छिरोद रौतिया,उपप्रबंधक कमलकांत पाटनवार,डॉ. अनिल परसाई, मेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बंधे और मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा शामिल हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur