कोरिया,26 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त माननीय डॉ. सोमनाथ यादव जी के निर्देशानुसार एवं मुख्य आतिथ्य में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेन्द्र कुमार गुप्ता जी के आदेशानुसार व अध्यक्षता,देवेन्द्र तिवारी जी पूर्व जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया के विशिष्ट आतिथ्य एवं अरविंद सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोनहत, देवेश जायसवाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर की गरिमामय उपस्थिति में वार्षिक समीक्षा बैठक शासकीय आदर्श कन्या उच्चार माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम में दिनांक 26.04.2025 को आयोजित की गई, बैठक में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर, स्काउट प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियो का स्कार्फ एवं मुख्य अतिथि जी को लाल चंदन के पौधे भेट कर स्वागत किया गया,जिला सचिव सुरेन्द्र राजवाड़े के द्वारा माननीय राज्य मुख्य आयुक्त महोदय का परिचय एवं अतिथियों का स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया माननीय राज्य मुख्य आयुक्त महोदय द्वारा देवेंद्र तिवारी जी को जिला मुख्य आयुक्त कोरिया नियुक्त कर आधिकारिक घोषणा की गई एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू के द्वारा कमिश्नर स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया गया,तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में जिले में स्काउटिंग की गतिविधि के बारे में जानकारी प्रदान किया गया,नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त देवेंद्र तिवारी जी के द्वारा अपने उद्बोधन में अपने स्काउटिंग जीवन को साझा करते हुए जीवन में अनुशासन का महत्व के बारे में बताते हुए अवगत कराया की वह स्वयं एडवांस स्काउट मास्टर हैं साथ ही पूर्व में 10 वर्ष तक जिला परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं और आने वाले समय में जिले में स्काउटिंग को शिखर तक ले जाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का आश्वासन दिए, माननीय राज्य मुख्य आयुक्त महोदय के द्वारा वार्षिक समीक्षा बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए आगामी वर्ष के कार्यक्रमों पर चर्चा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से 01 मई को पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु राज्य में एक साथ साइकिल रैली एवं जून महीने में कोरिया जिले में राज्य स्तरीय और रोवर रेंजर समागम का आयोजन करने की बात कही गई। बैठक में प्रमुख रूप से मान. राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, जिला मुख्य आयुक्त कोरिया देवेंद्र तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार राजवाडे,जिला संयुक्त सचिव सविता सिंह,जिला संघ कोषाध्यक्ष रवि कुमार पाण्डेय,जिला संगठन स्काउट स्काउट नागेश्वर साहू,जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री विजय कुजुर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सुनील बड़ा, विकासखंड सचिव सोनहत श्याम कुमार आण्डिल,विकासखंड सचिव बैकुंठपुर शिव प्रताप सिंह, स्काउटर अजय कुमार ठाकुर,अनिल कुमार,रवि बैगा,राजाराम देवांगन,प्रफुल्ल सालोमन तिग्गा, शुक्ला राम भगत,विकल्प कुमार श्रीवास्तव,सुशील कुमार,भीम धुरंधर, बनस लाल सिलर,विपिन कुजुर, जयपाल पल्हे, अमरनाथ सिंह,अजीम अंसारी, केशव प्रसाद साहू, मुकेश मिंज, राजेश कुमार,गाइडर-रीता लकड़ा, डिंपल मिंज,शकुंतला लकड़ा,आशा एक्का,जमाइत लकड़ा,भानुप्रिया भास्कर, अपूर्व द्विवेदी,मेझरेन बखला,प्रीति कुमारी,सोनी कुमुदिनी राजपूत,निशांत तारा,रागिनी चौबे,दीपा मरावी,प्रमिला टोप्पो,ममता सिंह एवं स्काउट् गाइड्स उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्याम आण्डिल एवं आभार प्रदर्शन रवि पाण्डेय ने किया, बैठक का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
