7 दिन की मिली रिमांड
रायपुर,26 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण में सामने आई गड़बड़ी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपी हरमीत खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी और विजय जैन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को रायपुर स्थित एसीबी/ईओडबल्यू की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने चारों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। अब ईओडबल्यू की टीम आरोपियों से पूछताछ कर मामले से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने की कोशिस करेंगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur