कोरबा,26 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र दीपका कोयला खदान से सटे ग्राम आमगांव दर्रा खांचा के लोगों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खदान में हुई हैवी लास्टिंग के बाद भारी पत्थर उड़कर ग्राम में आ गिरे। इन पत्थरों की चपेट में आकर कुछ घरों को नुकसान भी पहुंचा है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीण राजू राठौर ने बताया कि लास्टिंग के दौरान एक बड़ा पत्थर उनके घर के अंदर आ गिरा, जबकि परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में मौजूद थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों के अनुसार, दीपका खदान में इस तरह की हैवी लास्टिंग अब रोजमर्रा का हिस्सा बन गया है। आमतौर पर लोग लास्टिंग के समय घरों से बाहर चले जाते हैं, लेकिन अचानक हुई लास्टिंग के कारण परिवार घर के अंदर ही था। घटना की सूचना तत्काल एसईसीएल दीपका प्रबंधन को दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि लास्टिंग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पत्थर काफी दूर तक उड़े और कई मकानों की छतों को नुकसान पहुंचा। इसके अलावा ग्राम से महज 20 मीटर की दूरी पर खदान का दायरा बढ़ता जा रहा है, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है। उल्लेखनीय हैं की दीपका खदान प्रबंधन ने ग्राम के अधिकांश प्रभावितों को मुआवजा दे दिया है, लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें न तो मुआवजा मिला है और न ही पुनर्वास की व्यवस्था की गई है। यही कारण है कि ग्राम के कई परिवार आज भी खतरे के साए में रहने को है मजबूर।
