मंदिर परिसर के पास ट्यूबवेल की सफाई कराने की मांग

Share

-संवाददाता-
सोनहत,25 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)।
सोनहत वार्ड क्रमांक 2 के निवासी प्रफुल दत्ता पाण्डेय ने वार्ड क्रमांक 2 स्थित बाजार परिसर में पुराने ट्यूब वेल की सफाई कराने मांग किया है, श्री पाण्डेय ने बताया कि उस बोर में अच्छा पानी है लेकिन हैंड पम्प निकालने के बाद विभाग ने उसे खाली छोड़ दिया जिसके बाद वो कचरे से भर गया है यदि उसका सफाई कार्य हो जाए तो पुनः पीने लायक पानी लोगो को मिलने लगेगा, श्री पाण्डेय ने पी एच ई विभाग से जल्द उक्त बोर के सफाई कार्य की मांग किया है।


Share

Check Also

सोनहत,@तुर्री पानी मे पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने कलेक्टर कोरिया से मिले अधिकवक्ता जयचन्द सोंनपाकर

Share सोनहत,25 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। तुर्री पानी मे व्यापक स्तर और पेय जल आपूर्ति में …

Leave a Reply