जांच व कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी
सोनहत,25 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। पूर्व विधायक प्रतिनिधि अविनाश पाठक ने गुरुघासी दास राष्ट्रीय उद्यान में चल रहे निर्माण कार्यो में व्यापक अनियमितता की शिकायत करते हुए जांच की मांग को लेकर संचालक गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन सौंपने के दौरान अविनाश पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय उद्यान में स्टाफ डेम निर्माण कार्य मे भारी भरकम अनियमितता बरती गई है, कही गिट्टी के जगह जंगल के बड़े बड़े बोल्डर अमानक पत्थर डाले गए हैं कही राड ही नही लगाया गया है कही राड बहुत कम मात्रा में डाला गया है जिसकी जांच आवश्यक है। श्री पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यान में खुलेआम भर्रा शाही चल रही है यदि इसकी जांच एवं जांच उपरांत कठोर कार्यवाही नही की गई तो पार्क कार्यालय सोनहत रेंज के घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा और तब तक आंदोलन किया जावेगा जब तक कार्यवाही न हो।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur