बैकुंठपुर/पटना,24 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के नवगठित नगर पंचायत पटना में सम्पन्न हुए पहले चुनाव उपरांत अब नगर पंचायत के लिए क्षेत्रीय सांसद ने भी अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है और क्षेत्रीय सांसद ने पटना नगर के व्यवसायी दीपक खत्री को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है । क्षेत्रीय सांसद ने व्यवसायी दीपक खत्री की नियुक्ति संबधी पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी पटना को लिखा है और यह उल्लेखित किया है कि उनकी अनुपस्थिति में नगर के व्यवसायी दीपक खत्री नगर पंचायत की बैठकों में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे और साथ ही साथ वह जनकल्याणकारी विभिन्न बैठकों में भी उनकी जगह भाग ले सकेंगे। बता दें कि पटना नगर पंचायत के संपन्न हुए चुनाव में भाजपा ने अपना कजा नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के पद पर दर्ज किया है वहीं पार्षदों के हिसाब से नगर पंचायत चुनाव परिणाम उपरांत बहुमत में रही कांग्रेस अब नगर पंचायत में अल्पमत की स्थिति में है। वैसे यह नियुक्ति कांग्रेस को नगर पंचायत में मजबूती प्रदान करती है कि नहीं यह देखने वाली बात होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur