कोरबा,24 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी प्लांट के पास एक नहर के साइफन में एक मजदूर की लाश मिली है। मृतक युवक की पहचान एनटीपीसी प्लांट में मजदूर के रूप में कार्यरत शिवकुमार भार्या (40 वर्ष), केंदाईखार गांव निवासी के रूप में की गयी हैं। बताया जा रहा हैं की शव एनटीपीसी कैनाल की जाली में फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच आगे की जांच कार्यवाही कर रही है। जानकारी के अनुसार वह रोज की तरह बुधवार की सुबह भी घर से काम पर जाने के लिए निकला था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तब उसकी पता तलाश की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। देर शाम उसकी लाश को एनटीपीसी नहर के साइफन पर देखा गया,जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना दर्री थाना पुलिस और प्रबंधन को दी गई। साइफन में पानी का बहाव बहुत तेज था। प्रबंधन द्वारा काफी मशक्कत कर उसे रस्सी से बाँध कर क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। परिजनों के अनुसार मृतक पिछले कुछ दिनों से परेशान था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। दर्री थाना पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur