- खड़गवां मुख्यालय सहित अन्य ग्रामो में हैंडपंप है खराब
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी नहीं सुनते हैं ग्रामीणों की समस्या
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,23 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। खड़गवां विकास खंड मुख्यालय में जनपद पंचायत तहसील कार्यालय बैंक आदि में आये ग्रामीण बूंद बूंद पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं बस स्टैंड एवं बैंक के सामने लगे हैंडपंप एवं गजमरवापारा सोसायटी के सामने ग्रामीण बैंक के पास और ग्राहक सेवा केन्द्र के सामने पिछले महीने से ख़राब होने के कारण दूरदराज से आए यात्री एवं ग्रामीण इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए भटकते नजर आ रहे हैं। इस चिलचिलाती गर्मी में बूंद बूंद पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। इधर प्रदेश सरकार ने पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार की ओर से नल से जल योजना शुरू की गई है,लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होते ही खड़गवां मुख्यालय में पीने के पानी के लिए हाहाकार मच हुआ है। इस भीषण गर्मी में खड़गवां मुख्यालय के कई मोहल्लों में पीने के पानी के लिए लोगों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।
खड़गवां मुख्यालय में पीने के पानी की समस्या सता पक्ष के जनप्रतिनिधियों एवं विपक्ष को दिखाई नहीं दे रहा है कि खड़गवां मुख्यालय के ह्रदय स्थल पर एवं कई मोहल्लों में पीने के पानी के लिए लोगो को कितनी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस भीषण गर्मी में पीने का पानी ग्रामीण जनता को प्राप्त हो इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से तत्काल इस समस्या का निराकरण करने की मांग कि है जिससे दूर दराज से आए ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके। ग्राम पंचायतों में लाक डाउन के समय खड़गवां मुख्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा टैंकर भी प्रदाय किए गए थे उनका भी कोई पता नहीं कहां चले गए उसी से मोहल्लों में पीने का पानी वितरण किया जा सकता था मगर ग्रामीण जनता की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur