Breaking News

रायपुर@ आईएएस रजत बंसल को अब आबकारी सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार

Share

रायपुर,22 अप्रैल 2025 (ए)। आबकारी सचिव आर. संगीता चार महीने की लंबी छुट्टी पर जा रही हैं। उनकी अनुपस्थिति में सचिव आबकारी का अतिरिक्त प्रभार रजत बंसल को सौंपा गया है। वहीं, श्याम धावड़े आबकारी आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे। लंबी छुट्टी पर जाने से पहले आर. संगीता ने एक अहम बैठक बुलाई थी,जिसमें सभी शराब कंपनियों के प्रतिनिधि और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यह बैठक आज दोपहर 2 बजे नया रायपुर स्थित जीएसटी भवन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आबकारी से जुड़ी नीतियों, लंबित मुद्दों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि संगीता ने अपनी छुट्टी से पहले विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई थी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply