बिलासपुर/रायपुर/मुंगेली/अंबिकापुर@ बिलासपुर की पूर्वा को मिला 65 वां रैंक

Share

लगातार दूसरी बार सफलता…
बस्तर की मानसी, मुंगेली के अर्पण और अंबिकापुर के केशव ने भी यूपीएससी क्रैक करने पर पाई सफलता
बिलासपुर/रायपुर/मुंगेली/अंबिकापुर,22 अप्रैल 2025 (ए)।
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल को 65वां रैंक मिला है। मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने 313वां रैंक हासिल किया है। बस्तर के जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं रैंक और अंबिकापुर के केशव गर्ग ने 496वीं रैंक हासिल किया है। बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल इससे पहले भी यूपीएससी सीएसई 2023 में वे आईपीएस में चयनित हुई थी, उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला था, तब उन्हें 2023 में 189वीं रैंक मिली थी। इस बार अपूर्वा ने अपनी की मेहनत और समर्पण से 65वीं रैंक हासिल की है। यूपीएससी 2024 के फाइनल रिजल्ट में 313वां रैंक हासिल करने वाले मुंगेली के अर्पण चोपड़ा फिलहाल दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। जगदलपुर के निर्मल विद्यालय से पढ़ी मानसी जैन ने यूपीएससी क्रैक की है। उन्होंने 444वीं रैंक हासिल की। अंबिकापुर में पढ़ाई कर चुके नालंदा के छात्र केशव गर्ग ने 496वीं रैंक हासिल किया है। केशव ने अपनी सफलता से साबित कर दिया कि सीमित संसाधनों में रहकर भी मजबूत रणनीति से यूपीएससीजैसी कठिन परीक्षा को पास किया जा सकता है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply