रायपुर@ 25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित

Share

रायपुर,22 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 25 अप्रैल से 15 जून तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है, जो प्रदेशभर के सभी जिलों में लागू होगा।
टीचर्स की रहेगी ड्यूटी
छुट्टी संबंधी इस आदेश में विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया गया है कि यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कणिकाएं यथावत रहेंगी। बता दें कि भीषण गर्मी का उल्लेख करते हुए शिक्षकों और कर्मचारियों के संगठनों ने सरकार से मांग की थी कि बच्चों को गर्मी की छुट्टी तत्काल घोषित की जाये, साथ ही शिक्षकों को भी इस दरम्यान छुट्टी दी जाये तथा गैर शिक्षकीय कार्यों से न जोड़ा जाये।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply