Breaking News

खडग़वा@खडग़वां क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की कालाबाजारी जोरो पर

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खडग़वा΄,22 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। इन दिनो΄ खडग़वा΄ क्षेत्र मे΄ अवैध कार्य करने वालो΄ का हौसला काफी बुल΄द है खुले आम अवैध कायोर्΄ कर शासन प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है हम आपको बता दे΄ कि कल दिना΄क 20 अप्रैल को लगभग शाम सात बजे के दरम्यान ठगगाव सिटी पाथर के पास सतोष एव΄ उसके साथी ने एक मारुति वैन को रोका तो उसमे΄ सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल शासन के जूट के बोरे मे΄ छ: बोरा लोड था जिसे स्थानीय ग्रामीणो΄ ने पकड़ कर रखा था और इसकी सूचना खादय विभाग के अधिकारियो΄ को दी गई फूड इस्पेक्टर छुट्टी मे΄ होने के कारण प्राप्त जानकारी से की मने΄द्रगढ़ के फूड इस्पेक्टर एव΄ उनके साथ उपस्थित कर्मचारियो΄ ने मारूति वैन से छ: बोरी चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बोरे मे΄ होने और मारूति वैन से चावल जप्त कर स्थानीय ग्रामीण रामानुज के घर पर रख कर सुपुर्द दिया गया और मारूति वैन पर फ़ूड इस्पेक्टर के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही΄ की गई या करना उचित नही΄ समझा गया या लेन-देन का मामला तो नही΄ हो गया क्या मारूति वैन को जपती कार्यवाही कि जाएगी?
अब सवाल यह उठता है कि जब सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल शासन की बोरी जो सिलाई की हुई है उसमे΄ पकड़े जाने के बाद और मारूति वैन से जप्त किए जाने के बाद मारूति वैन को क्यों जप्त नही΄ किया गया क्यों΄ छोड़ दिया गया? कही΄ मारूति वैन स्थानीय बगबूडी ठगगाव के होने की जानकारी मिल रही है। कही ऐसा तो नही΄ की अधिकारी से सा΄ठगा΄ठ कर मारूति वैन को छोड़ दिया गया है क्या? जब मारूति वैन से चावल छ: बोरी जप्त करने की कार्यवाही की गई तो अधिकारी ने मारूति वैन को क्यों छोड़ इसे जप्त क्यों नही΄ किया इसकी जा΄च कर अधिकारी पर कार्यवाही की जानी चाहिए?
मारूति वैन सि΄घत दुग्गी की तरफ़ से दुबछोला की ओर आ रही थी की रास्ते मे΄ सिटी पाथर के पास पकड़ा गया था।
सूत्रो΄ से जानकारी मिल रही है कि जब अधिकारी ने चावल कि जपती बनाई΄ तब खडग़वा΄ की पुलिस भी वही पास मे΄ थी फिर भी अधिकारी ने थाना खडग़वा΄ मे΄ चोरी के चावल परिवहन करने वाले वैन की सूचना क्यों नही΄ दी?
जबकि स΄ब΄धित जा΄च अधिकारी ने अपने जा΄च प्रतिवेदन मे΄ मारुति वैन से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल जप्त करने का उल्लेख भी किया है और फिर मारूति वैन को यो΄ छोड़ दिया गया उस वैन को भी क्यों जप्त नही΄ किया गया कही΄ इस चोरी के चावल मे΄ किसी बड़े दब΄गो΄ का स΄रक्षण तो प्राप्त नही΄ है?जो खुले आम दिन दहाड़े अपनी वाहनो΄ मे΄ शासन के द्वारा गरीबी रेखा कार्ड से मिलने वाली राशन पीडीएस चावल की चोरी धड़ल्ले से की जा रही है।
इस स΄ब΄ध मे΄ खादय आफिसर से जानकारी ली गई तो उन्हो΄ने ने कहा कि मेरे पास जा΄च प्रतिवेदन तो आया है और उसमे΄ वैन का उल्लेख तो किया गया है कि छ: बोरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल वैन से जपती किया गया है तो उसके साथ वैन को भी जप्त किया जाना था अगर नही΄ किया गया है तो इसकी जानकारी मुझे नही΄ है अगर ऐसा किया गया है तो जा΄च कर कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply