- कोरिया के सुपर कॉप व एमसीबी जिले के अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने वाले प्रधानआरक्षक अब सीएम के गृह जिले में दिखाएंगे अपनी बेहतर पुलिसिंग की प्रतिभा।
- क्या तबादले के बाद तुरंत इन्हें रवानगी दी जाएगी, या फिर अपनी पहुंच पकड़ लगाकर फिर से यथावत होने का प्रयास करेंगे यह अंगद की तरह पैर जमाए पुलिसकर्मी?
- सूची आने के बाद पूरी रात नहीं सो पाए हैं प्रधान आरक्षक और इस सोच में है कि तबादला रुकवाने का क्या तरकीब निकालें?
- कोरिया,एमसीबी जिले के कुछ आरक्षकों व प्रधान आरक्षकों के तबादले की मांग लंबे समय से हो रही थी जिससे अवैध कारोबार पर सौदे की प्रथा खत्म हो सके?
- तबादला सूची पर नजर डाली जाए तो ऐसे लोगों के तबादले किए गए हैं जो कहीं ना कहीं अवैध कारोबार को संरक्षण देते थे जिस संरक्षण को खत्म करने का प्रयास माना जा रहा है यह तबादला सूची

-रवि सिंह-
कोरिया/एमसीबी,22 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा आईजी का तबादला हो गया है सरगुजा आईजी का कार्यकाल सरगुजा संभाग में काफी लंबा रहा उनके कार्यकाल में कई बड़ी घटनाएं तो हुई पर उन घटनाओं पर नियंत्रण भी लगभग पाने का प्रयास था, पुलिस कर्मियों में उनके नाम की दहशत रहा करती थी, कई बार शिकायतों पर इन्होंने 3-4 तबादला सूची भी जारी किए थे, एक बार फिर सरगुजा से जाते समय उन्होंने रेंज के पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी की है, जिस सूची में उन्होंने अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने के लिए बदनाम प्रधान आरक्षकों का तबादला किया है ताकि उनके जाने के बाद अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके, यह तबादला सूची पुलिसिंग को जिले में बेहतर करने की कवायद मानी जा रही है, वहीं इस सूची में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो अपने जिले में काफी प्रतिभा वाले माने जाते थे और जिनकी गिनती उनके पदस्थ जिले में बेहतर पुलिसकर्मी के रूप में होती थी, वहीं इनकी गिनती विवादों में भी बहुत रही है, कुछ प्रधान आरक्षक ऐसे थे जो अवैध कारोबारियों को भी संरक्षण देते थे न्याय में कई बार इन्होंने पक्षपात भी दिखाया है, यही कारण है ऐसे पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर ही जनता देखना चाहती थी, लंबे समय के इंतजार के बाद या कहा जाए तो कई सालों के बाद किसी ने बेहतर पुलिसिंग व जनता के मन की बात सुनकर तबादला सूची में चुन चुन कर नाम रखे हैं। कोरिया जिले के सुपर कॉप नाम से चर्चित प्रधान आरक्षक का भी नाम इस सूची में शामिल है, एमसीबी जिले के लिए अवैध कार्यकारियों के मसीहा माने जाने वाले प्रधान आरक्षक का भी नाम इस सूची में है, इसके पहले की सूची में भी उन्होंने ऐसे ही दागी कर्मचारियों का तबादला जिले से बाहर किया था अब एमसीबी व कोरिया जिले के प्रतिभा वाले कर्मचारी अपनी प्रतिभा मुख्यमंत्री के गृह जिले में दिखाते हैं और कोई बड़ी उपलब्धि व कोई बड़ी कार्यवाही करके दिखाते हैं तब उनकी प्रतिभा का डंका पूरे प्रदेश में बजेगा और उनकी प्रतिभा सही मानी जाएगी। वैसे कोरिया जिले और एमसीबी जिले से तबादला सूची में शामिल प्रधान आरक्षकों के नव पदस्थ जिले के लिए रवानगी के बाद यदि उनके कार्यकाल की जांच हुई और उनकी अर्जित संपत्तियों की जांच हुई बहुत बड़ा खुलासा हो सकेगा यह माना जा रहा है क्योंकि कईयों की संपत्ति उनकी आय से अधिक है कई गुना अधिक है और यह उन्होंने अवैध कारोबार के संरक्षण से अर्जित की है।
कब तक होगी स्थानांतरित जिले लिए रवानगी देखने वाली बात
आईजी सरगुजा अंकित गर्ग ने जाते जाते रेंज के पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी कर दी है जिसमें काफी प्रभाव रखने वाले पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं जो एक ही जिले में रहने की कसम खाए बैठे पुलिसकर्मी हैं और जिनमें से कुछ का जिले में अवैध कारोबार को संरक्षण देना भी काम रहा है। आईजी सरगुजा अंकित गर्ग ने जाते जाते तबादला इसलिए किया क्योंकि उन्हें भी शायद ऐसे पुलिसकर्मियों की जानकारी मिली थी जिसके कारण उन्होंने तबादला सूची में ऐसे पुलिसकर्मियों का नाम शामिल किया है,अब इनकी रवानगी कबतक होती है होती भी है कि नहीं यह देखने वाली बात होगी।
जिनका तबादला जिले से बाहर हुआ है वह आय से ज्यादा संपत्ति भी जुटा चुके हैं
आईजी सरगुजा ने जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया है उनमें से कुछ आय से अधिक संपत्ति भी जुटा चुके हैं। कुछ की कार्यप्रणाली से आईजी अवगत हुए और जाते जाते उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के लिए ऐसा किया और तबादला सूची जारी किया। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले पुलिसकर्मियों ने कैसे आय से अधिक संपत्ति अर्जित की समझा जा सकता है। वैसे यह बातें लगातार सुर्खियों में भी रहा करती थीं कि कोरिया जिले सहित एमसीबी जिले के कुछ पुलिसकर्मी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करते जा रहे हैं जिसकी जांच की भी मांग होती रही है। अब ऐसे पुलिसकर्मियों को आईजी सरगुजा ने जाते जाते जिले से बाहर किया है और कहीं न कहीं सुर्खियों पर मुहर जैसा मामला है।
जिले में रहकर करते थे जमीन की खरीदी बिक्री और जमीन दलाली का काम,अब क्या उस जिले में भी करेंगे यही काम
आईजी सरगुजा अंकित गर्ग के द्वारा जारी तबादला सूची में शामिल पुलिसकर्मियों में से कुछ ऐसे हैं जो पदस्थ जिले में लंबे समय से जमीन खरीदी बिक्री का काम करते थे और वह पुलिस विभाग में होने का डर दिखाकर जमीन दलाली का काम करते थे और जमीन दलालों को भी पीछे वह छोड़ते जा रहे थे,वैसे जिस तरह यह लोग पदस्थ जिले में जमीन खरीदी बिक्री और दलाली का काम करते थे क्या स्थानांतरित जिले में भी जाकर वह यही काम करेंगे यह देखने वाली बात होगी। वैसे यह मानेंगे नहीं और आदत से बाज नहीं आयेंगे यह इनको जानने वाले कहते सुने जाते हैं।
अवैध वसूली के पैसे को सिर्फ जमीन खरीदी व म्युचुअल फंड में करते थे निवेश:सूत्र
स्थानांतरित कुछ पुलिसकर्मी वसूलीबाज थे और वह इसके लिए प्रसिद्ध थे,यह अपने अवैध वसूली के पैसे से जमीन खरीदी बिक्री का काम करते थे और म्यूचुअल फंड में निवेश करते थे। कुल मिलाकर वसूली का पैसा कैसे दुगुना चौगुना होता रहे यह इसी जुगत में लगे रहते थे। इनका जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में ज्यादा योगदान नहीं रहा करता था यह अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने के लिए ही प्रसिद्ध थे और वेतन से अतिरिक्त आय इनकी पहचान थी,वैसे वेतन से अधिक आय की लालसा में कई बार इन्होंने कानून का भी उलंघन किया है और जबकि इन्हें कानून का पालन करवाना था यह देखा गया था।
एमसीबी कोरिया के नामचीन प्रधान आरक्षकों के तबादले से जिले को मिलेगी राहत…बाकी कर्मचारी भी अब दिखा सकेंगे अपनी प्रतिभा
वैसे कोरिया एमसीबी जिले के नामचीन प्रधान आरक्षकों के तबादले के बाद जिले को राहत मिलेगी और सबसे अधिक राहत उन्हें मिलेगी जो पुलिसकर्मी योग्य होकर भी चापलूस नहीं थे और जिनकी प्रतिभा सामने न आए या ऐसे स्थानांतरित लोग प्रयास करते थे।अब दोनों जिलों के अन्य पुलिसकर्मी अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे और वह कानून का राज जिले में स्थापित करने में अपना सर्वोत्तम प्रदान करेंगे यह देखने को मिलेगा जो स्थानांतरित पुलिसकर्मियों के कारण नहीं दिखा पाते थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur